सऊदी के फैसले के बाद हज समिति ने 2021 के लिए मिले आवेदनों को निरस्त किया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 05:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) कोरोना महामारी के मद्देनजर सऊदी अरब की ओर से सिर्फ स्थानीय लोगों को सीमित संख्या में हज की अनुमति दिए जाने के कारण भारतीय हज समिति ने मंगलवार को कहा कि इस साल उसके पास आए सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है।

हज समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मकसूद अहमद खान की ओर से जारी परिपत्र में सऊदी अरब सरकार के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि हज-2021 के लिए मिले आवेदनों को निरस्त किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के हज एवं उमरा मंत्रालय ने पिछले दिनों फैसला किया था कि दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते इस साल सिर्फ सऊदी के नागरिकों और वहां रहने वाले अन्य लोगों को सीमित संख्या में हज करने की अनुमति दी जाएगी।

पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण सऊदी सरकार ने दूसरे देशों से आग्रह किया था कि वे अपने हजयात्रियों को नहीं भेजें। इसके बाद भारतीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने भारत से हजयात्रियों को नहीं भेजने का फैसला किया था।

भारतीय हज समिति और निजी टूर ऑपरेटरों के जरिए हर साल करीब दो लाख लोग भारत से हज यात्रा पर जाते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News