ई-कॉमर्स से थोक खरीदारी करने वाले किराना दुकानदारों की संख्या तेजी से बढ़ी: फ्लिपकार्ट होलसेल

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 07:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) फ्लिपकार्ट के थोक कारोबार फ्लिपकार्ट होलसेल ने सोमवार को कहा कि ई-कॉमर्स के जरिए थोक खरीदारी करने वाले किराना दुकानदारों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘जनवरी 2021 से जून 2021 के बीच बैस्ट प्राइस कैश-एंड-कैरी सदस्यों ने तीन गुना तेजी से ई-कॉमर्स को अपनाया, जिनमें से अधिकांश छोटे किराना दुकानदार हैं।’’
फ्लिपकार्ट होलसेल ने कहा कि किराना कारोबारियों को आपूर्ति के वक्त डिजिटल भुगतान या नकद भुगतान जैसी जैसी सुविधाएं दी गईं, ताकि वे अपनी परिचालन लागत को बेहतर ढंग से संभाल सकें।

बयान के मुताबिक फ्लिपकार्ट होलसेल और बैस्ट प्राइस कैश-एंड-कैरी मिलकर देश में 15 लाख से अधिक सदस्यों को सेवाएं दे रहे हैं, जिनमें किराना, होटल, रेस्टोरेंट के साथ ही दफ्तर व अन्य संस्थान शामिल हैं। बैस्ट प्राइस कैश-एंड-कैरी ने जनवरी 2021 से जून 2021 के बीच टियर-2 और टियर-3 शहरों में ईकॉमर्स अपनाने की दर में 3 गुना वृद्धि दर्ज की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News