तीन एफपीआई के खातों को फ्रीज करने की खबरों से अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 06:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) अडाणी समूह की कंपनियों में हिस्सेदारी रखने वाले कुछ एफपीआई खातों को नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) द्वारा ‘फ्रीज’ करने की खबरों के बाद समूह की कंपनियों के शेयर 25 प्रतिशत तक टूट गए।
हालांकि, गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह ने कहा है कि उसके पास इस बारे में लिखित स्पष्टीकरण है कि इन तीन विदेशी कोषों के खातों को फ्रीज नहीं किया गया है और इस बारे में खबरें भ्रामक हैं। ये तीन विदेशी कोष समूह की कंपनियों में शीर्ष शेयरधारक हैं।

इस बयान के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में आंशिक सुधार देखने को मिला।
अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई 6.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,501.25 रुपये पर, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन 8.38 प्रतिशत के नुकसान से 768.70 रुपये पर बंद हुआ।
इसके अलावा अडाणी ग्रीन एनर्जी 4.13 प्रतिशत गिरकर 1,175.95 रुपये पर, अडाणी टोटल गैस पांच प्रतिशत गिरकर 1,544.55 रुपये पर, अडाणी ट्रांसमिशन पांच प्रतिशत गिरकर 1,517.25 रुपये पर और अडाणी पावर 4.99 प्रतिशत गिरकर 140.90 रुपये पर आ गया। ।

इन सभी शेयरों ने अपनी निचली सर्किट सीमा को पार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएसडीएल ने तीन विदेशी कोषों के खातों को फ्रीज कर दिया है, जिसके पास अडाणी समूह की चार कंपनियों में हिस्सेदारी है।

रिपोर्ट में कहा गया कि इन खातों को 31 मई या उससे पहले फ्रीज कर दिया गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News