पुडुचेरी में कोविड-19 के 309 नए मामले, सात और लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 04:22 PM (IST)

पुडुचेरी, 14 जून (भाषा) पुडुचेरी में कोविड-19 के 309 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,837 हो गई। पुडुचेरी में लगातार नए मामलों में कमी आ रही है, एक दिन पहले यहां 402 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में 7,657 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच करने के बाद 309 नए मामले सामने आए। इस अवधि में 686 और लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,199 हो गई।

उन्होंने बतया कि नए मामलों में पुडुचेरी में 240, कराईकल में 47, माहे में 14 और यानम में आठ नए मामले सामने आए। लगातार तीन दिन से 500 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 4,947 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि जिन सात लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई उनमें से चार पुडुचेरी और तीन कराईकल से थे। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमण से कुल 1691 लोगों की मौत हुई है। कुल 11,73,519 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और सोमवार को नमूनों के संक्रमित आने की दर 4.04 प्रतिशत थी। मरीजों के ठीक होने की दर 94.12 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि अब तक 36,429 स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 22,649 कर्मियों को टीका लग चुका है।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दूसरे चरण में अब तक वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के 2,12,820 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News