पुडुचेरी में कोविड-19 के 402 नए मामले , सात मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 01:40 PM (IST)

पुडुचेरी, 13 जून (भाषा) पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 402 नए मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गयी। नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,12,528 जबकि मृतक संख्या 1,684 हो गई है।

केंद्र शासित प्रदेश में शनिवार को संक्रमण के 442 मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे के दौरान अस्पतालों से 809 मरीजों को छुट्टी मिल जाने से अब 5331 उपचाराधीन मरीज हैं। अब तक 1,05,513 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में तीन-तीन और माहे में एक मरीज की मौत हो गयी। पिछले 24 घंटे में 8,724 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 11.64 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण दर 4.61 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत एवं स्वस्थ होने की दर 93.77 प्रतिशत है।

कुमार ने बताया कि अब तक 36,407 स्वास्थ्य कर्मियों को और 22,642 अग्रिम मोर्चा कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक या 45 साल से अधिक उम्र के 2.10 लाख लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News