दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने ऑक्सीजन संयंत्रों का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 08:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शनिवार को तीन ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को अब इस जीवनरक्षक गैस के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

दिल्ली में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण संक्रमण से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई और इस दौरान कई अस्पतलों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही थीं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के नौ अस्पतालों में शनिवार को 22 ऑक्सजीन संयंत्रों की शुरुआत की।

उन्होंने कहा, ‘‘ इन ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना के बाद वृहद् स्तर पर दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की दिक्कत दूर हो जाएगी। दिल्ली के अस्पतालों को अब किसी और पर ऑक्सजीन के लिए निर्भर नहीं रहना होगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News