पुडुचेरी में कोविड-19 के नए मामलों में कमी आयी

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 01:18 PM (IST)

पुडुचेरी, 10 जून (भाषा) पुडुचेरी में रोजाना आ रहे कोविड-19 के नये मामलों में कुछ कमी आयी है और बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटों में केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के 507 नये मामले आए हैं।

नये मामलों में पुडुचेरी में 366, कराईकल में 98, यनाम में 20 और माहे में 23 मामले आए हैं।

सभी चार क्षेत्रों पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनाम से कुल 8,215 स्वाब के नमूनों की जांच में 507 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में फिलहाल 6,705 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 646 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 1,11,255 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

कोरोना वायरस संक्रमण से और नौ लोगों की मौत होने के साथ ही पुडुचेरी में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,657 हो गयी है।

निदेशक ने बताया कि संक्रमण की दर 6.17 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.49 और रिकवरी दर 92.48 प्रतिशत है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News