स्वर्ण बांड की दूसरी श्रृंखला के लिये निर्गम मूल्य 4,842 रुपये प्रति ग्राम

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 09:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) सरकार ने सरकारी स्वर्ण बांड की दूसरी श्रृंखला के तहत निर्गम मूल्य 4,842 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। बांड अभिदान के लिये 24 मई से 28 मई के बीच खुलेगा जबकि निर्गम जारी की तिथि एक जून है।

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘सरकारी स्वर्ण बांड 2021-22 (श्रृंखला II) अभिदान के लिये 24 मई से 28 मई के बीच खुलेगा। इसके लिये निर्गम मूल्य 4,842 रुपये प्रति ग्राम तय किया है।’’
स्वर्ण बांड के लिये निर्गम जारी करने की तिथि एक जून, 2021 तय की गयी है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 12 मई, 2021 को अधिसूचना जारी कर सरकारी स्वर्ण बांड योजना 2021-22 श्रृंखला 1, 2 3, 4, 5, 6 की घोषणा की थी।
इसमें पहली श्रृंखला अभिदान के लिये 17 से 21 मई, 2021 तक खुली थी।
बयान के अनुसार सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये प्रति ग्राम छूट देने का फैसला लिया है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,792 रुपये प्रति ग्राम होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News