हरियाणा, उत्तराखंड की इकाइयों में 17 मई से आंशिक तौर पर कामकाज शुरू करेगी हीरो मोटोकॉर्प

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 11:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह हरियाणा के गुरुग्राम एवं धारुहेरा और उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित अपनी तीन इकाइयों में 17 मई से आंशिक तौर पर कामकाज शुरू कर देगी।

कंपनी ने कोविड महामारी को देखते हुए 22 अप्रैल से दो मई तक छह इकाइयों में कामकाज अस्थायी तौर पर रोक दिया था और बाद में इसे 16 मई तक के लिए बढ़ा दिया।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "हरियाणा के गुरुग्राम एवं धारुहेरा और उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित अपनी तीन इकाइयों में सोमवार, 17 मई से एक पाली में उत्पादन शुरू कर वह धीरे-धीरे अपना कामकाज बहाल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।"
इसमें कहा गया कि भारत के निजी बाजार के लिए उत्पादन के अलावा इन संयंत्रों में वैश्विक बाजारों की मांग को पूरा करने पर भी ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News