इंफोसिस के सह- संस्थापक शिबूलाल ने कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 12:03 AM (IST)

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) इंफोसिस के सह संस्थापक शिबूलाल ने खुले बाजार में किये गये लेन-देन के जरिए प्रमुख आईटी कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीद लिए।

बीएसई के पास मौजूद नवीनतम आंकड़े के मुताबिक शिबूलाल ने 1,317.95 रुपए प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी के 7.58 लाख शेयर खरीदे जिनकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपए है।

इंफोसिस द्वारा दी गयी नियामकीय सूचना के मुताबिक इस सौदे के साथ कंपनी में शिबूलाल की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 0.07 प्रतिशत हो गयी। मार्च 2021 तिमाही के खत्म होने पर शिबूलाल की हिस्सेदारी 0.05 प्रतिशत थी।

एक अन्य नियामकीय सूचना के मुताबिक शिबूलाल की पत्नी कुमारी ने बुधवार को इन्फोसिस के 7.58 लाख शेयर 1,317.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे। इस सौदे के बाद कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.21 प्रतिशत से घटकर 0.19 प्रतिशत रह गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News