कोविड दवा के अवैध वितरण में शामिल नेताओं की जांच के लिए पुलिस ने आप विधायक से संपर्क किया

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 01:11 AM (IST)

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) उच्च न्यायालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे से संपर्क किया। अदालत ने राष्ट्रीय राजधानी में कुछ नेताओं द्वारा कथित तौर पर रेमडेसिविर खरीदने और वितरित किये जाने की घटनाओं की जांच करने के लिए कहा गया है, जिसके बाद पुलिस ने पांडे से संपर्क किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आप विधायक ने केंद्र पर महामारी के दौरान लोगों की मदद करने के लिए "परेशान करने" का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि अपराध शाखा की एक टीम उनसे पूछताछ के लिए आई थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीपक सिंह नामक एक व्यक्ति द्वारा दायर एक रिट याचिका के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को कोविड दवाओं आदि के अवैध वितरण में शामिल नेताओं की जांच करने का निर्देश दिया है।

अधिकारी ने कहा, "पांडे से मंगलवार को संपर्क किया गया, लेकिन उनका फोन बंद पाया गया। बाद में, जांच अधिकारी ने उनके निजी सहायक से बात की। इसके बाद एक वकील ने फोन किया और हमें सूचित किया कि वह बुधवार को पांडे का जवाब प्रस्तुत करेंगे।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News