भारत में अब तक कोविड-19 के 17.51 करोड़ टीके लगाए गए

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 12:45 AM (IST)

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 17.51 ​​करोड़ हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 18-44 वर्ष के आयुवर्ग के 4,74,629 लाभार्थियों ने मंगलवार को कोविड टीके की अपनी पहली खुराक ली और टीकाकरण अभियान का तीसरे चरण शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लेने वाले इस आयुवर्ग के लोगों की कुल संख्या 30,39,287 हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि देशभर में दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 17,51,71,482 हो गई है।
टीके की खुराक लेने वाले कुल 17,51,71,482 लोगों में से 95,81,872 स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है और 65,38,656 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है।

इसके अलावा, 45 से 60 वर्ष की आयु के 5,58,70,091 और 78,17,926 लाभार्थियों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी गई है, जबकि 60 साल से ऊपर के 5,39,54,858 और 1,62,73,279 लाभार्थियों ने पहली और दूसरी खुराक ली है।
टीकाकरण अभियान के 116वें दिन (11 मई) को टीके की कुल 23,85,092 खुराकें दी गईं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News