पीएफसी ने कोविड- 19 टीकाकरण कैंप लगाया, 556 लोगों को टीका लगा

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 10:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कार्पोरेशन आफ इंडिया (पीएफसी) ने सोमवार को कहा कि उसने टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जिसमें 556 व्यक्तियों को टीका लगाया गया।

पीएफसी द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘सार्वजनिक क्षेत्र की गैर- बैंकिंग वित्त कंपनी, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन (पीएफसी) ने कोविड- 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया। यह आयोजन पीएफसी और पीएफसीसीएल के कर्मचारियों और उनके (18 से 44 साल के बीच के) आश्रित पारिवारिक सदस्यों के लिये किया गया। इसमें बिजली मंत्रालय के कर्मचारी और बिजली मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले अन्य केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों ने भी भाग लिया।’’
इसमें कहा गया कि इस टीकारण कैंप में कुल मिलाकर 556 लोगों को टीका लगाया गया ताकि उन्हें कोविड-19 से सुरक्षा दी जा सके।
टीकाकरण के इस कैंप का आयोजन अपोलो अस्पताल के सहयोग से पीएफसी के नयी दिल्ली स्थित कार्यालय में किया गया जिसमें 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के पात्र लोगों को कोवीशील्ड की पहली खुराक दी गई। इस दौरान कोविड- 19 से जुड़े सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाया गया। कैंप का आयोजन बिजली मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप किया गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News