एचएसआईएल का शुद्ध मुनाफा मार्च की तिमाही में कई गुना बढ़कर 33.02 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 10:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) सेनेटरीवेयर और पैकेजिंग उत्पाद निर्माता कंपनी, एचएसआईएल लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा कई गुना बढ़कर 33.02 करोड़ रुपये हो गया।एक साल पहले जनवरी-मार्च की तिमाही में उसे 3.38 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
कंपनी ने बीएसई बीएसई को बताया कि जनवरी-मार्च 2021 के दौरान परिचालन आय 37.35 प्रतिशत बढ़कर 633.21 करोड़ रुपये रही।एक साल पहले की इसी अवधि में उसकी परिचालन आय 461.03 करोड़ रुपये थी।
इस दौरान एचएसआईएल का कुल खर्च 581.53 करोड़ रुपये रहा, जो 2019-20 की चौथी तिमाही में 460.55 करोड़ रुपये के मुकाबले 26.27 प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए, एचएसआईएल का शुद्ध मुनाफा 81.87 प्रतिशत बढ़कर 88.06 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष 48.42 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2020-21 में परिचालन से कंपनी को होने वाली आय मामूली गिरावट के साथ 1,852.59 करोड़ रुपये रहा। 2019-20 में यह 1,859.07 करोड़ रुपये था।
एचएसआईएल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संदीप सोमानी ने कहा, ‘‘वर्ष के दौरान, हमने तिमाही दर तिमाही आधार पर मजबूत प्रदर्शन देने के लिए अपनी लागत और क्षमता पर ध्यान केंद्रित किया। पिछले साल के मुकाबले मार्जिन में सुधार हमारी क्षमताओं को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करता है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News