न्यायालय ने अवकाशकालीन पीठों के समक्ष मामले सूचीबद्ध करने के लिए परिपत्र जारी किया

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 07:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी कर 10 मई से 27 जून तक ग्रीष्मावकाश के दौरान अत्यधिक जरूरी मामलों की सुनवाई करने वाली पीठों के बारे में बताया है।

परिपत्र में ऐसी पीठों के बारे में बताया गया है जो छुट्टियों के पहले सत्र में 10 से 25 मई के बीच सुनवाई करेगी।

परिपत्र में कहा गया है कि छुट्टियों के दूसरे और तीसरे सत्र में 26 मई से 10 जून और 11 जून से 27 जून के लिए पीठों के गठन के बारे में बाद में बताया जाएगा।

ग्रीष्मावकाश के पुनर्निर्धारित समय के दौरान अत्यंत जरूरी मामलों की सुनवाई के संबंध में प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण ने यह आदेश जारी किया।

पहले सत्र में 10 मई से 16 तक दो खंडपीठ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को सुनवाई करेगी। इसके बाद 17 मई से 25 मई तक दो पीठें वीडियो कॉन्फ्रेंस से दोनों दिन सुनवाई करेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News