कोविड मरीजों के लिए एनएसयूआई ने शुरू की मुफ्त एंबुलेंस सेवा

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 07:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए शु्क्रवार को मुफ्त एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की।

संगठन ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के सभी कोविड मरीजों के लिए यह सुविधा होगी। लोग तीन मोबाइल नंबरों- 9756266887, 9560000910 और 9169515455 पर संपर्क कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

एनएसयूआई ने कहा कि उसके पास दो एंबुलेंस होंगी और इनमें ऑक्सीजन की सुविधा भी होगी तथा मरीजों से सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा, ‘‘इस मुश्किल समय में यह जरूरी है कि हम अपनी जिम्मेदारियां समझें। हमारा यह ‘सहयोग अभियान’ सिर्फ लोगों की मदद के लिए नहीं, बल्कि समाज खासकर युवाओं को यह संदेश देने के लिए भी है कि वे अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की मदद करें।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News