कोविड-19 : सेना ने पूर्वोत्तर से दो अस्पतालों के साजो-सामान को पटना भेजा

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 11:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) भारतीय सेना ने कोविड-19 महामारी से मुकाबले में बिहार सरकार की मदद के लिए पूर्वोत्तर के दो अस्पतालों से कर्मियों और साजो-सामान को पटना भेजा है।

सैन्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि अस्पतालों के विभिन्न साजो सामान को विमान से पटना लाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि ‘फील्ड हॉस्पिटल’ के चिकित्सा अधिकारियों और अन्य सहयोगी कर्मचारियों को पटना में शुरू हुए 500 बिस्तर वाले अस्पताल में तैनात किया जाएगा। अस्पताल में 100 आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) बिस्तरों की व्यवस्था होगी।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अस्पताल में चिकित्साकर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए अतिरिक्त विशेषज्ञों, चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग कर्मचारियों के साथ चिकित्सा में सहयोग करने वाले प्रशिक्षित कर्मचारियों को अगले दो दिन में पहुंचाया जाएगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News