ऑक्सीजन और टीकों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए केन्द्र पर दबाव बनाएं पंजाब के कांग्रेस सांसद: अमरिन्दर सिंह

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 11:20 PM (IST)

चंडीगढ़, छह मई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने बृहस्पतिवार को राज्य के कांग्रेस सांसदों से आग्रह किया कि वे कोविड-19 से प्रभावी ढंग से निपटने में प्रदेश सरकार की मदद के लिए केन्द्र सरकार पर ऑक्सीजन, टीकों और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने का दबाव बनाएं।

मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जरूरी वस्तुओं की तत्काल आपूर्ति के मामले में पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।

सरकारी बयान के अनुसार उन्होंने सांसदों से कहा कि वे भारत सरकार पर राज्य का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने और प्रतिदिन के हिसाब से आवंटित 195 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ढुलाई के लिए अतिरिक्त टैंकर उपलब्ध कराने का दबाव बनाएं।

सिंह ने दावा किया कि भाजपा शासित पड़ोसी राज्य हरियाणा को ऑक्सीजन का अधिक कोटा और अधिक टैंकर दिए गए हैं।

दोनों सदनों के सांसदों ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई और सरकारी अस्पतालों में सांसद निधि से ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने का वादा किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News