राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय लोक दल के नेता चौधरी अजीत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 12:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 6 मई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के मुखिया चौधरी अजीत सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने किसानों के हित में हमेशा आवाज उठायी और जनप्रतिनिधि के रूप में देश की राजनीति पर अलग छाप छोड़ी ।
राष्ट्रपति भवन ने रामनाथ कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख और पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन की सूचना से दुख‌ हुआ। उन्होंने किसानों के हित में हमेशा आवाज उठायी।’’
राष्ट्रपति ने कहा ‘‘ जनप्रतिनिधि एवं मंत्री के रूप में उन्होंने (सिंह ने) देश की राजनीति पर अलग छाप छोड़ी। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं ।’’
उल्लेखनीय है कि चौधरी अजीत सिंह 20 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

उनके पुत्र व मथुरा के पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने बृहस्पतिवार को उनके निधन की जानकारी दी। गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में सिंह का इलाज चल रहा था।

उन्होंने अपने पिता की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘चौधरी साहब नहीं रहे।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News