भारतीय प्रतिभूति बाजार का वर्चुअल म्यूजियम बनाने के लिए एजेंसियों की सेवा लेगी सेबी

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 11:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) नियामक संगठन सेबी ने कहा कि वह भारतीय प्रतिभूति बाजार के सफर का संरक्षण करने के मकसद से एक वर्चुअल म्यूजियम तैयार करने के लिए एजेंसियों की सेवा लेने की प्रक्रिया में है।

सेबी ने एक नोटिस में भारतीय प्रतिभूति बाजार का वर्चुअल म्यूजियम तैयार करने के लिए एजेंसियों से रुचि पत्र आमंत्रित किया।

यह म्यूजियम भारतीय प्रतिभूति के नष्ट एवं नष्ट न होने वाले दस्तावेजों का संरक्षण करेगा, भारतीय प्रतिभूति बाजार के इतिहास का झरोखा होगा और हितधारकों, आम जनता, शोधकर्ताओं एवं छात्रों में रुचि जगाएगा तथा जागरुकता बढ़ाएगा।

म्यूजियम में तस्वीरों, वीडियो, मीडिया की खबरों सहित अन्य के जरिए बताए गए बाजार के बुनियादी ढांचे, विनियमन एवं प्रवर्तन के लिहाज से इन दशकों में भारतीय प्रतिभूति बाजार के बदलाव, उपलब्धियों और मील के पत्थरों के इतिहास का एक संग्रह पेश किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News