सरसों, सोयाबीन तेल तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में सुधार

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 08:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) स्थानीय मांग के बीच विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के कारण दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों एवं सोयाबीन तेल तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ जबकि सामान्य कारोबार के बीच बाकी तेल तिलहनों के भाव लगभग पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।
तेल कारोबार के विशेषज्ञों के अनुसार, मंडियों में सरसों की भारी मांग है क्योंकि आयातित तेलों के मुकाबले यह सस्ता तथा मिलावटमुक्त है। उनका मानना है कि जिस रफ्तार से सरसों की खपत बढ़ी है और कुछ लोग सरसों के रिफाइंड बना रहे हैं, उसे देखते हुए अगले कुछ महीनों में सरसों की भारी किल्लत पैदा हो जायेगी। उन्होंने कहा कि देश में कच्ची घानी के तेल की अधिक मांग है। आगरा की सलोनी मंडी में सरसों की खरीद 7,600 रुपये क्विन्टल के भाव की जा रही है जबकि जयपुर मंडी में इसे 7,350 रुपये क्विन्टल के भाव खरीदा जा रहा है। राजस्थान के कोटा में कच्ची घानी तेल का भाव 15,500 रुपये क्विन्टल (जीएसटी अलग से) था। इन परिस्थितियों में सरसों तेल तिलहन कीमतों में पर्याप्त सुधार आया।

उन्होंने कहा कि शिकागो एक्सचेंज में आधा प़्रतिशत की तेजी थी जबकि मलेशिया एक्सचेंज में अधिक घट बढ़ नहीं हुई।

सूत्रों ने बताया कि मंडियों में सोयाबीन की आवक काफी कम है तथा तेल मिलों और व्यापारियों के पास इसका स्टॉक खत्म है। इसके अलावा सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की स्थानीय और निर्यात की मांग होने से सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में अच्छा लाभ दर्ज हुआ।

मलेशिया एक्सचेंज में कारोबार का रुख सामान्य था जहां अधिक घट बढ़ नहीं हुई। सामान्य कारोबार के बीच सीपीओ और पामोलीन दिल्ली एवं कांडला की कीमतें पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।

सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहनों के भाव भी पूर्वस्तर पर बने रहे। मांग बढ़ने से बिनौला तेल में भी सुधार आया।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 7,085 - 7,135 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,385 - 6,430 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,600 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,495 - 2,555 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,175 -2,255 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,355 - 2,385 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,000 - 18,500 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,520 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,200 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,200 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,400 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,680 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,300 रुपये।
पामोलिन एक्स- कांडला- 13,250 (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन दाना 7,600 - 7,650 रुपये: सोयाबीन लूज 7,450 - 7,500 रुपये
मक्का खल 3,800 रुपये।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News