शराब कोरोना वायरस से नहीं बचाती, अफवाह पर ध्यान न दें : पंजाब के कोविड विशेषज्ञ

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 07:43 PM (IST)

चंडीगढ़, पांच मई (भाषा) कोविड पर पंजाब की विशेषज्ञ समिति के प्रमुख डॉ. के के तलवार ने बुधवार को लोगों से सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा जिनके मुताबिक शराब कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान कर सकती है। राज्य में कोविड-19 से करीब चार लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।


उन्होंने कहा कि ज्यादा शराब पीने से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है और इससे उनके संक्रमित होने के खतरा बढ़ सकता है।

तलवार ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पढ़ा कि शराब का सेवन वायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

उन्होंने कहा, “इस तरह की गलत धारणा से गंभीर समस्या पैदा हो सकती है।”

उन्होंने कहा, “अगर लोग ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करेंगे तो उनके संक्रमित होने का खतरा ज्यादा रहता है।”

तलवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह सुझाव गलत है कि शराब के सेवन से कोरोना वायरस मर सकता है।

उन्होंने हालांकि कहा कि बहुत कम मात्रा में शराब के सेवन से कोई नुकसान नहीं है।

तलवार ने कहा कि वैज्ञानिक पर्यवेक्षण के आधार पर यह अनुशंसा की जाती है कि लोगों को कोविड रोधी टीका लगवाने से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक शराब के सेवन से बचना चाहिए।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News