प्रधानमंत्री ने बिशप फिलिपोस मार क्रिसोस्टम के निधन पर शोक जताया

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 07:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में सबसे लंबे समय तक बिशप के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले फिलिपोस मार क्रिसोस्टम के निधन पर शोक जताया और कहा कि आध्यात्म ज्ञान और गरीबों तथा वंचितों की दशा सुधारने के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

बिशप क्रिसोस्टम का बुधवार को उम्र संबंधी रोगों की वजह से निधन हो गया। वह 103 वर्ष के थे।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बिशप फिलिपोस मार क्रिसोस्टम के निधन से दुखी हूं। आध्यात्म ज्ञान और लोगों के कष्टों को कम करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। मलनकारा मार थोमा सीरियन चर्च के सदस्यों के प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’’
बिशप क्रिसोस्टम को 2018 में गरीबों और वंचितों की सामाजिक और आर्थिक दशा को सुधारने के लिए किये गए कार्यो के लिए पद्म भूषण प्रदान किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News