दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 से 338 मरीजों की मौत, संक्रमण दर में भी कमी

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 07:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 19,953 नये मामले सामने आये हैं जबकि इस महामारी से 338 लोगों की मौत हो गयी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार सुबह बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग मंगलवार रात को नियमित आंकड़े जारी नहीं कर सका था ।
लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 18,043 नये मामले सामने आये थे जो 15 अप्रैल को एक दिन में आए 16,699 नये मामलों के बाद सबसे कम हैं।
राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 20,394, शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, बृहस्पतिवार को 24,235, बुधवार को 25,986, मंगलवार को 24,149 और पिछले सोमवार को कोरोना संक्रमण के 20,201 नये मामले सामने आये थे। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर भी रविवार से ही 30 प्रतिशत से नीचे आ गयी है और ताजा आंकड़ों के मुताबिक यह 26.73 प्रतिशत हो गयी है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को संक्रमण की दर 29.56 प्रतिशत थी जबकि रविवार को यह 28.33 थी। इससे पहले शनिवार को 31.6 प्रतिशत, शुक्रवार को 32.7 प्रतिशत, बृहस्पतिवार को 32.8 प्रतिशत और पिछले बुधवार को यह 31.8 प्रतिशत थी। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 36.2 प्रतिशत हो गयी थी।
दिल्ली में कोविड-19 के कारण सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 448 मरीजों की मौत हुई थी।
दिल्ली में अब तक कोरोना के 12,32,942 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 11.24 लाख लोग इस जानलेवा वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इस महामारी के कारण 17,752 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजधानी में इस समय कोरोना वायरस के 90,419 उपचाराधीन मरीज हैं।
कोविड-19 के लिए विभिन्न अस्पतालों में आरक्षित 21317 बिस्तरों में से केवल 1462 ही खाली हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 74,654 नमूनों की कोरोना जांच की गयी जिसमें से 17,147 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच की गयी। मंगलवार को 89,297 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गयी।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए बनाए जा रहे कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और यह बढ़कर 46,174 हो गयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News