पुडुचेरी में कोविड-19 के 799 नये मामले, 15 की मौत

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 10:23 PM (IST)

पुडुचेरी, तीन मई (भाषा) केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 799 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,160 हो गयी है। पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि इस दौरान केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 15 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 848 हो गयी है। कोविड-19 से मरने वालों में 12 पुरुष जबकि तीन महिलाएं शामिल हैं।
कुमार ने बताया कि 12 मरीजों की मौत पुड्डुवेरी में हुई जबकि यानम में दो और कराईकल में एक व्यक्ति इस महामारी का शिकार बना। कोरोना से जान गंवाने वालों में अधिकतर मरीज गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे और 39 से 85 आयु वर्ग के बीच के थे।
केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर 10,614 हो गयी है जिसमें से 8,748 मरीज घर में ही रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 790 मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। कोरोना के नये मामलों में पुडुचेरी से 650, कराईकल से 51 , यानम से 73 और माहे से 25 मामने सामने आये हैं। कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 23.9 हो गयी है।
अब तक कोरोना के 50,698 मरीज ठीक हो चुके हैं। केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना के कारण मृत्यु दर और ठीक होने की दर क्रमश: 1.36 और 81.56 बनी हुई है। अब तक 32,361 स्वास्थ्य कर्मियों को जबकि 18,952 फ्रंटलाइन कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है। एक मार्च से अब तक 60 वर्ष और उससे अधिक तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष तक की उम्र के 1.5 लाख लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News