दिल्ली को 440 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला, जबकि उसका कोटा 590 मीट्रिक टन का है : सिसोदिया

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 08:29 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार निजी क्षेत्र सहित कई प्रतिष्ठानों/संस्थानों से बिस्तरों और ऑक्सीजन के लिए मदद मांग रही है।

उन्होंने कहा कि रविवार तक राष्ट्रीय राजधानी को ‘‘440 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला है जो आवंटित कोटा 590 मीट्रिक टन और दिल्ली के लिए आवश्यक 976 मीट्रिक टन से बहुत कम है।’’
केन्द्र सरकार ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए शनिवार को दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कोटा 490 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 590 मीट्रिक टन कर दिया।

दिल्ली सरकार शहर में कोविड-19 मरीजों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार से 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग कर रही है।

कोविड-19 प्रबंधन के लिए नोडल मंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘‘यह आवश्यक है कि हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिले और बिस्तरों की संख्या बढ़ायी जाए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार विभिन्न लोगों से ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए मदद मांग रही है, जिसमें सेना से ट्रक मांगना और डीआरडीओ से 500 बिस्तरों की मांग शामिल है।’’
सिसोदिया ने कहा, ‘‘लेकिन हमें दिल्ली में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तत्काल मदद की जरुरत है और हम इसे लेकर निजी संस्थानों, सामाजिक क्षेत्रों और केन्द्र सरकार के संपर्क में हैं।’’
दक्षिण दिल्ली के बत्रा अस्पताल में शनिवार दोपहर करीब 80 मिनट तक ऑक्सीजन आपूर्ति बंद होने के कारण एक वरिष्ठ डॉक्टर सहित 12 लोगों की मौत हो गयी थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News