कोविड-19 रोगियों के लिए 2,084 अस्पतालों में 4.68 लाख समर्पित बिस्तर : केंद्र ने न्यायालय से कहा

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 08:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि देश में कोविड-19 रोगियों के लिए 2,084 समर्पित अस्पतालों में 4.68 लाख बिस्तर हैं।

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट्ट की पीठ ने अपने आदेश में देश में समर्पित अस्पताल बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में तथ्य का उल्लेख किया है जिसने महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए आवश्यक आपूर्ति और सेवा सुनिश्चित करने के बारे में कई दिशा-निर्देश पारित किए।

इसने यह भी उल्लेख किया कि केंद्र सरकार ने अपने शपथपत्र में कहा है कि उसने कोविड प्रबंधन के लिए कोविड देखरेख केंद्रों, समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्रों और समर्पित कोविड अस्पतालों की स्थापना की है।

शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में दर्ज किया कि वर्तमान में 2,084 समर्पित अस्पतालों में 4.68 लाख बिस्तर हैं।

केंद्र ने कहा है कि कोविड प्रबंधन के लिए ईएसआईसी, रक्षा, रेलवे, अर्धसैनिक बलों, इस्पतात मंत्रालय के तहत अस्पतालों की मदद ली जा रही है।

इसने कहा कि रेलवे ने अपने 16 जोन में 3,816 रेल डिब्बों को कोविड देखरेख केंद्रों में तब्दील किया है।

पीठ ने केंद्र द्वारा दी गई जानकारी का संज्ञान लिया तथा सुझाव दिया कि स्वास्थ्य देखरेख कार्यबल को आगे और मजबूत किया जा सकता है।

इसने सुझाव दिया कि केंद्र टीकाकरण के कार्य में सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के स्वास्थ्यकर्मियों का भी उपयोग कर सकता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News