कोविड संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों के बारे में जानकारी दें राज्य: एनसीपीसीआर

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 04:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) सोमवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि वे ऐसे बच्चों के बारे में जानकारी दें जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है।

एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने प्रदेशों के मुख्य सचिवों के नाम लिखे पत्र में कहा, ‘‘आयोग को पता चला है कि कई गैर सरकारी संगठन ऐसे बच्चों के बारे में विज्ञापन दे रहे हैं जो जिन्होंने कोरोना वायरस के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है।’’
उन्होंने कहा कि किशोर न्याय कानून-2015 के तहत यह सुनिश्चित किया गया है कि ऐसे बच्चों की उचित देखभाल की जाए और उनके अधिकारों की रक्षा की जाए।

कानूनगो ने राज्यों से कहा, ‘‘ऐसे में यह जरूरी है कि अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को जिले के बाल संरक्षण प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाए तथा इनके बारे में सूचना साझा की जाए।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News