विदेश मंत्री जयशंकर ने कतर के उप प्रधानमंत्री से की बातचीत

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 10:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कतर के उप प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से फोन पर बातचीत की। कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर यह वार्ता केंद्रित रही।

जयशंकर ने बातचीत के दौरान चिकित्सकीय सामान और ऑक्सीजन संबंधी सामग्री भारत को आपूर्ति करने के लिए कतर की सराहना की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘कतर के उप प्रधानमंत्री से कोविड-19 संबंधी चुनौतियों और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। कतर से ऑक्सीजन सामग्री और अन्य चिकित्सकीय सामानों की आपूर्ति के लिए सराहना की।’’
खाड़ी क्षेत्र में कतर रणनीतिक तौर पर भारत के लिए महत्वपूर्ण देश है। कतर में करीब 7,56,000 भारतीय रहते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News