पावर ग्रिड इनविट के आईपीओ को दूसरे दिन 61 प्रतिशत प्रतिशत अभिदान मिला मिला

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 11:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) पावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को शुक्रवार ,दूसरे दिन तक 61 प्रतिशत अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़े के अनुसार बिक्री के लिए प्रस्तुत की गयी कुल 42,54,25,000 यूनिटों में से 25,81,63,400 इकाइयों के लिये बोलियां आयीं हैं।
संस्थागत निवेशक श्रेणी में 38 प्रतिशत और अन्य निवेशकों में 88 प्रतिशत यूनिट के लिए अभिदान मिले हैं।

आईपीओ में 4,993.48 करोड़ रुपये मूल्य की नयी प्रतिभूतियां और शेयरधारकों की ओर से 2741.50 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिभतियों (यूनिटों) की पेशकश की गयी है। पेशकश की कीमत दायरा 99-100 रुपये प्रति यूनिट है।
बोली के लिये आखिरी दिन तीन मई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की पावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (पावर ग्रिड इनविट) ने बुधवार को बड़े निवेशकों से 3,480 करोड़ रुपये से अधिक जुटाया था।

पावरग्रिड बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (पावर ग्रिड इनविट), सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की है।

यह पहला बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) है, जिसे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने जारी किया है।

पावर ग्रिड इनविट यूनिट बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों में सूचीबद्ध होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News