येस बैंक को चौथी तिमाही में 3,788 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 08:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के येस बैंक को मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में एकल आधार पर 3,788 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। आय कम होने तथा फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने से बैंक का घाटा बढ़ा है।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में बैंक ने 3,668 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे की सूचना दी थी। येस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय घटकर 4,805.30 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5,818.59 करोड़ रुपये थी।
दूसरी तरफ बैंक का फंसे कर्ज और अन्य आपात स्थिति के लिये प्रावधान जनवरी-मार्च, 2021 तिमाही में बढ़कर 5,239.59 करोड़ रुपये पहुंच गया जो एक साल पहले 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 4,872.34 करोड़ रुपये था।

बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परंसपत्ति) आलोच्य तिमाही में सकल कर्ज का 15.41 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 16.80 प्रतिशत था।

हालांकि शुद्ध एनपीए इस दौरान बढ़कर 5.88 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2019-20 की चौथी तिमाही में 5.03 प्रतिशत था।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक का शुद्ध घाटा कम होकर 3,462.23 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में 16,418.02 करोड़ रुपये था।

बैंक की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में घटकर 23,382.56 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 में 29,508.10 करोड़ रुपये थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News