अन्नाद्रमुक ने एग्जिट पोल को खारिज किया, दोबारा सत्ता में वापसी का भरोसा जताया

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 08:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल को शुक्रवार को खारिज किया, जिसमें राज्य में द्रमुक नीत विपक्षी गठबंधन की सरकार बनने का अुनमान जताया गया है।

अन्नाद्रमुक ने कहा कि पार्टी की जीत होगी और वह 2016 में हुए विधानसभा चुनाव नतीजों की सफलता को दोहराएंगे।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पार्टी के संयोजक एवं उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम ने एक संयुक्त बयान में वर्ष 2016 के एग्जिट पोल की याद दिलाते हुए कहा कि तब भी ऐसे सर्वेक्षण गलत साबित हुए थे।

बयान में कहा गया, '''' इस तरह की अफवाहें हैं कि विपक्षी दल सरकार बनाएगा। हालांकि, मतगणना शुरू होने के कुछ ही घंटे बाद वर्ष 2016 की तरह अन्नाद्रमुक की जीत तय है।''''
तमिलनाडु में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार को होगी। अधिकतर चुनाव बाद सर्वेक्षणों में द्रमुक की जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News