दिल्ली के उपराज्यपाल कोरोना वायरस से संक्रमित

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 07:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं और उनमें इसके हल्के लक्षण हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि बैजल कोरोना वायरस रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं । उन्होंने बताया कि उप राज्यपाल ने पहली खुराक तीरथ राम शाह अस्पताल में पिछले महीने ली थी ।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। मुझे संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। लक्षण दिखने शुरू होते ही मैं पृथक-वास में चला गया। मेरे संपर्क में जो भी आये थे, उनकी भी जांच की गई है। मैं अपने आवास से ही काम जारी रखूंगा और दिल्ली में हालात पर नजर रखूंगा।’’
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बैजल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''''महाशय, आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की मैं कामना करता हूं।''''

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News