कतर एयरवेज भारत में 300 टन चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति का नहीं लेगी किराया

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 10:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) कतर एयरवेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सोमवार को विभिन्न वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं द्वारा दी गई 300 टन चिकित्सा सामग्री मुफ्त में भारत पहुंचाएगी।


भारत कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है और कई राज्यों में अस्पताल चिकित्सीय ऑक्सीजन, बिस्तरों और अन्य दूसरी चीजों की कमी का सामना कर रहे हैं।

कतर एयरवेज ने एक बयान में कहा, “एयरलाइन का इरादा अपने वैश्विक नेटवर्क से 300 टन सहायता दोहा पहुंचाने का है जहां से उसे तीन मालवाहक जहाजों से सीधे भारत ले जाया जाएगा जहां उनकी बेहद जरूरत है।”

इसमें कहा गया कि इस खेप में पीपीई किट, ऑक्सीजन कनस्तर और अन्य जरूरी चिकित्सा सामग्री हैं।

एयरलाइंस ने कहा कि वह इन सामानों की ढुलाई “वैश्विक आपूर्ति कर्ताओं से बिना कोई किराया लिये मुफ्त में कर रही है।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News