दिल्ली के पास 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीके नहीं हैं : स्वास्थ्य मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 09:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए शहर के पास “टीके नहीं हैं” और इनकी खरीद के लिए उत्पादकों को ऑर्डर दे दिए गए हैं।

हालांकि, मंत्री ने कहा कि इस श्रेणी में आने वाले लोगों को टीका देने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

जैन ने 18-44 आयु वर्ग के लिए पर्याप्त टीके होने के बारे में पूछे जाने पर कहा, “फिलहाल, हमारे पास टीके नहीं हैं। हमने कंपनियों से इन्हें उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।”
एक मई से इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने के बारे में पूछे गए दूसरे सवाल पर उन्होंने कहा, “हम एक या दो दिन में आपको इसकी जानकारी दे देंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि उत्पादकों ने दिल्ली सरकार को फिलहाल टीका आपू्र्ति कार्यक्रम उपलब्ध नहीं कराया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को दिल्ली में मुफ्त में कोविड-19 टीका लगेगा।

उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ने विभिन्न उत्पादकों से 1.34 करोड़ टीका खुराकों की खरीद को मंजूरी दी है।

एक सरकारी अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया था कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण मध्यम गति से शुरू होगा और बाद में इसे तेज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार को कई चरणों में टीकों की आपूर्ति की जाएगी। निजी अस्पतालों को सीधे उत्पादकों से टीके खरीदने होंगे।

केंद्र सरकार 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टीके उपलब्ध कराना जारी रखेगी।

लाभार्थियों की संख्या बढ़ने से अधिक टीका केंद्रों की स्थापना पर अधिकारी ने कहा, “थोड़ा बहुत विस्तार किया जा सकता है लेकिन कुल मिलाकर संख्या समान ही रहेगी।’’
वर्तमान में, राजधानी में करीब 500 केंद्रों में टीके दिए जा रहे हैं।

वहीं, जैन ने पिछले कुछ दिनों में जांच कम होने के पीछे लॉकडाउन के कारण लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित होने को कारण बताया।
राजधानी में स्वास्थ्य अधिकारी पिछले कुछ दिनों से हर दिन 75,000 जांच कर रहे हैं। इससे पहले, जांच की औसत संख्या करीब एक लाख थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News