कॉलेजियम ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश की बतौर स्थायी न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजीरी

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 09:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश, आलोक कुमार वर्मा को स्थायी न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने 28 अप्रैल, 2021 को हुई एक बैठक में प्रस्ताव को स्वीकृत किया और इस संबंध में बयान बृहस्पतिवार को शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किया गया।

बयान में कहा गया, “उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 28 अप्रैल,2021 को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा को उस न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”
प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे के 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद, तीन सदस्यीय कॉलेजियम में अब प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन और न्यायमूर्ति यू यू ललित हैं जो उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के संबंध में फैसला लेती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News