हरियाणा में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं: खट्टर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 12:58 AM (IST)

चंडीगढ़, 26 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने का दावा करते हुए सोमवार को लोगों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि लोगों को कोरोना वायरस महामारी के बीच किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

खट्टर ने कोरोना वायरस संबंधी हालात का जायजा लेने के लिए पानीपत, रोहतक, हिसार और फरीदाबाद का दौरा किया।

मुख्यमंत्री ने पानीपत में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए राज्य में ऑक्सीजन की कमी से इनकार किया।
रेवाड़ी, गुरुग्राम और हिसार में ऑक्सीजन की कथित कमी के कारण तीन निजी अस्पतालों में लोगों की मौत होने पर ध्यान दिलाए जाने के बाद खट्टर ने कहा, ‘‘हिसार या किसी अन्य स्थान में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।’’
बहरहाल, उन्होंने कहा कि इन मामलों की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं।

हरियाणा में चिकित्सीय ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘‘राज्य में सभी अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।’’
खट्टर ने दावा किया कि राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, लेकिन विज ने अस्पतालों में ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों की कमी की ओर इशारा किया।

विज ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी से निपटने के लिए ‘‘हरियाणा के सभी फैक्ट्री मालिकों से उनके पास मौजूद सभी सिलेंडर जमा कराने को कहा गया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News