डॉ. बी आर आंबेडकर विश्वविद्यालय ने 30 अप्रैल तक ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित कीं

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 07:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच दिल्ली में डॉ. बी आर आंबेडकर विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को घोषणा की कि सभी ऑनलाइन कक्षाएं 30 अप्रैल तक स्थगित रहेंगी।


इसने एक सर्कुलर में कहा, ‘‘दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच डॉ. बी आर आंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में ऑनलाइन कक्षाएं तत्काल प्रभाव से 30 अप्रैल 2021 तक स्थगित रहेंगी।’’

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 306 लोगों की मौत हो गई और 26,169 नए मामले सामने आए। वहीं संक्रमण की दर 36.24 फीसदी है जो महामारी शुरू होने के बाद सर्वाधिक है।

महानगर में पिछले दस दिनों में घातक वायरस से 1750 लोगों की मौत हो चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News