हरियाणा: पानीपत से सिरसा के लिये चला ऑक्सीजन टैंकर हुआ लापता, प्राथमिकी दर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 03:30 PM (IST)

चंडीगढ़, 23 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के पानीपत से तरल ऑक्सीजन लेकर सिरसा के लिये चला एक टैंकर गायब हो गया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पानीपत पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि जिला औषध नियंत्रक की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया है।

पानीपत के मतलौदा थाने के प्रभारी मंजीत सिंह ने कहा कि बुधवार को पानीपत संयंत्र से तरल ऑक्सीजन भरवाने के बाद टैंकर सिरसा के लिये रवाना हुआ था, लेकिन वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा।

उन्होंने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं।”

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के कारण चिकित्सीय ऑक्सीजन की मांग में भी वृद्धि हुई है। एक अन्य घटना में बुधवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया था कि अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों के लिये ऑक्सीजन लेकर पानीपत से फरीदाबाद जा रहा एक टैंकर दिल्ली सरकार द्वारा “लूटा” गया था जब वह दिल्ली की सीमा से होकर गुजर रहा था।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News