भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंधों को लेकर प्रतिबद्ध: ब्रिटिश निवेश मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 08:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) ब्रिटेन के निवेश मंत्री लॉर्ड गेरी ग्रिमस्टोन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिये प्रतिबद्ध है।

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों ने कोविड-19 महामारी के दौरान एक-दूसरे का समर्थन किया है।

ग्रिमस्टोन ने डिजिटल तरीके से जारी एक रिपोर्ट के दौरान कहा, ‘‘हम सही मायने में भारत के साथ आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं और मुझे पता है कि हमारे भारतीय मित्र भी यही चाहेंगे।’’
उन्होंने कहा कि भारतीय निवेशकों के लिये ब्रिटेन शीर्ष गंतव्यों में से एक बना हुआ है।
मंत्री ने यह भी कहा, ‘‘मुझे भरोसा है... कि हम उस रास्ते पर हो सकते हैं, जो दोनों देशों के मुक्त व्यापार समझौते पर जाकर समाप्त होगा।’’
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा टल गयी है ‘‘लेकिन मैं जानता हूं कि जल्दी ही दोनों पक्षों के बीच ‘ऑनलाइन’ कुछ बातचीत होगी और उनकी यात्रा की योजना इस साल के आखिर के लिये फिर से बनायी जाएगी।’’
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 स्थिति के कारण अगले सप्ताह अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2019-20 में 15.45 अरब डॉलर रहा जो 2018-19 में 16.87 अरब डॉलर था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News