केंद्र ने अपने सभी कर्मचारियों को टीकाकरण कराने की सलाह दी

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 08:15 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को टीकाकरण कराने की सलाह दी है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की प्रभावी रोकथाम की जा सके। कार्मिक मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

आदेश के मुताबिक, सरकार हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और उसने 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है।

सभी केंद्रीय सरकारी विभागों को जारी आदेश में कहा गया, '''' केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को टीकाकरण कराने की सलाह दी जाती है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की प्रभावी रोकथाम की जा सके। टीकाकरण के बाद भी उन्हें कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।''''
एक सरकारी आंकड़े के मुताबिक, केंद्र सरकार के करीब 48.34 लाख कर्मचारी हैं।

इससे पहले, अप्रैल की शुरुआत में कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी कर 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के केंद्रीय कर्मचारियों को टीका लगवाने की सलाह दी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News