राफेल विमानों की पांचवीं खेप फ्रांस से भारत पहुंची

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 12:26 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) वायुसेना ने बुधवार को कहा कि राफेल विमान की पांचवीं खेप फ्रांस से लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंच गई है।

वायुसेना ने भारत पहुंचे विमानों की संख्या नहीं बताई है लेकिन इस मामले से जुड़े लोगों ने कहा है कि नयी खेप में चार विमान भारत आए हैं।

वायुसेना ने कहा कि फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की वायुसेनाओं ने यात्रा के दौरान विमानों को ईंधन मुहैया कराया है।

वायुसेना ने ट्वीट किया, ''''फ्रांस के मैरीनेक हवाई अड्डे से सीधी उड़ान भरने के बाद राफेल विमानों की पांचवीं खेप 21 अप्रैल को भारत पहुंच गई है। इन लड़ाकू विमानों ने लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय की। फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की वायुसेनाओं ने यात्रा के दौरान विमानों को ईंधन मुहैया कराया। सहयोग देने के लिये दोनों वायु सेनाओं को धन्यवाद। ''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News