आय से अधिक संपत्ति मामला : सीबीआई ने पूर्व जीएसटी अधीक्षक को गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 10:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) सीबीआई ने पूर्व जीएसटी अधीक्षक बी श्रीनिवास गांधी को आय से अधिक 3.74 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा करने के आरोप से जुड़े मामले में गवाहों को ‘‘प्रभावित करने’’ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जांच एजेंसी ने गांधी और उनकी पत्नी के खिलाफ 3.74 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति के आरोप में एक मामला दर्ज किया है और इसकी जांच में शामिल होने के लिए उन्हें नोटिस जारी किए गए थे।

सीबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘आरोपियों ने जांच में सहयोग नहीं किया और न ही मामले से संबंधित आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों को प्रस्तुत किया। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने गवाहों को प्रभावित किया और उन्हें जांच में शामिल होने से रोका।’’
अधिकारियों ने कहा कि गांधी ने जांच से बचने के लिए अपने परिवार के सदस्यों की कथित रूप से फर्जी कोविड रिपोर्ट तैयार की। गांधी को विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें सात मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News