आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को चौथी तिमाही में 329 करोड़ रुपये का लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 08:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बुधवार को बताया कि राजस्व में वृद्धि और मार्जिन में सुधार से मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में उसका कर पश्चात लाभ (पीएटी) लगभग दोगुना से भी अधिक बढ़कर 329 करोड़ रुपये हो गया।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के बुधवार को जारी बयान के मुताबिक उसे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 156 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी का राजस्व समीक्षाधीन तिमाही में 53 प्रतिशत बढ़कर 739 करोड़ रुपये हो गया जो 31 मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 482 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने 13.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है, जो वर्ष 2020-21 के लिए लाभांश को 21.5 रुपये प्रति शेयर तक ले गया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विजय चंडोक ने कहा, ‘‘हम तिमाही के दौरान वित्तीय और परिचालन क्षेत्र के चहुंमुखी प्रदर्शन करने को लेकर खुश हैं, जो हमारे रणनीतिक दृष्टि के सफल कार्यान्वयन का प्रमाण है।’’ इस दौरान अनुकूल बाजार परिस्थितियों का भी कंपनी को लाभ मिला।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News