कोविड-19: दिल्ली सरकार ने ग्रीष्मावकाश के दौरान अतिथि शिक्षकों की सेवाएं बंद कीं

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 08:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) दिल्ली सरकार ने अपने विद्यालयों को अतिथि शिक्षकों की सेवाएं ग्रीष्मवकाश के दौरान बंद करने का निर्देश दिया है। शिक्षा निदेशालय ने यह निर्देश दिया।

राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 20,000 से अधिक अतिथि शिक्षक सेवारत हैं।

निदेशालय ने बिगड़ी कोविड स्थिति के मद्देनजर सोमवार को ग्रीष्मावकाश समय से पहले ही घोषित कर दिया था। पहले गर्मी की छुट्टियां 11 मई से 30 जून तक थीं जिसे अब 20 अप्रैल से नौ जून तक कर दिया गया है।

सरकार ने ग्रीष्मावकाश के दौरान सभी ऑनलाइन एवं अर्ध ऑनलाइन अध्ययन -अध्यापन भी निलंबित करने का आदेश दिया है।

निदेशालय ने आदेश में कहा है, ‘‘ सभी विद्यालय प्रमुखों को उनके विद्यालयों में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 20 अप्रैल से बंद करने का निर्देश दिया जाता है। हालांकि सभी प्राचार्यों को किसी भी स्कूली कार्य (अकादमिक, प्रवेश, परीक्षा) की जरूरत के हिसाब से अतिथि शिक्षकों को कोविड उपयुक्त आचरण एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए बुलाने के लिए अधिकृत किया जाता है।’’
उसने कहा ‘‘ अतिथि शिक्षकों, जिन्हें ग्रीष्मावकाश के दौरान बुलाया जाएगा, को नियमानुसार भुगतान किया जाएगा , बाकी ऐसे शिक्षक को 19 अप्रैल तक का ही भुगतान किया जाएगा। ’’
ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन ने इस कदम को ‘दुर्भाग्यपूर्ण दौर में उठाया गया अमानवीय कदम’ करार दिया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News