''''दिल्ली में केन्द्र द्वारा संचालित अस्पतालों में कोविड बिस्तरों की संख्या चार गुणा बढ़ाई गई''''

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 11:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अस्पातलों में कोविड-19 रोगियों के लिये बिस्तरों की संख्या एक मार्च को 510 थी, जो अब चार गुणा बढ़कर 2,105 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि इन 2,105 बिस्तरों में से 1,875 ऑक्सीजन युक्त और 230 आईसीयू बिस्तर हैं।

जिन अस्पतालों में ये बिस्तर उपलब्ध हैं उनमें सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, एम्स-दिल्ली, एम्स झज्जर, ईएसआईसी ओखला तथा झिलमिल और सरिता विहार स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा, ''''दिल्ली में एक मार्च तक कोविड-19 बिस्तरों की संख्या 510 थी, जिनमें अब तक चार गुणा से भी अधिक वृद्धि हो चुकी है।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News