आदित्य बिड़ला सन लाइफ ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 10:33 AM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) आदित्य बिड़ला कैपिटल ने मंगलवार को कहा कि उसकी सहायक इकाई आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी ने पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास एक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) जमा किया है, जिसके साथ उसकी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड (एबीएसएलएएमसी) ने 19 अप्रैल 2021 को डीआरएचपी जमा किया।
आदित्य बिड़ला कैपिटल ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एबीएसएलएएमसी के पांच रुपये अंकित मूल्य के 28,50,880 इक्विटी शेयरों को बेचने की मंजूरी दी है। इसके अलावा सन लाइफ (इंडिया) एएमसी ने 3,60,29,120 शेयरों को बेचने की मंजूरी दी है।
इस तरह आईपीओ के तहत एबीएसएलएएमसी के 13.50 प्रतिशत चुकता शेयर पूंजी की पेशकश की जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News