एनसीएलएटी के कार्यवहक चेयरमैन, रजिस्ट्रार को हुआ कोविड, गर्मियों की छुट्टियां पहले कीं

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 11:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के कार्यवाहक चेयरपर्सन और रजिस्ट्रार सहित कई कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अपीलीय न्यायाधिकरण ने गर्मियों की छुट्टियां पहले यानी 26 अप्रैल से करने की घोषणा की है। पहले छुट्टियां सात जून से होनी थी।
इस अवधि के दौरान रजिस्ट्री और मामलों को ई-तरीके से दाखिल करने का काम जारी रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई अवकाश अदालत करेगी।
न्यायमूर्ति ए आई एस चीमा को सरकार ने हाल में एनसीएलएटी का कार्यवाहक चेयरपर्सन नियुक्त किया है। उनकी नियुक्त न्यायमूर्ति बी एल भट के सेवानिवृत्त होने के बाद की गई है।
एनसीएलएटी के वित्तीय सलाहकार की ओर से निकाले गए नोटिस के अनुसार, ‘‘कोविड महामारी की गंभीर होती स्थिति और बड़ी संख्या में अपीलीय न्यायाधिकरण के कर्मचारियों के इससे संक्रमित होने की वजह से यह कदम उठाया गया है। एनसीएलएटी के कार्यवाहक चेयरपर्सन भी कोविड से संक्रमित हो गए हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News