टेक महिंद्रा ने डिजिटल ऑन अस का 12 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 11:15 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि उसने हाइब्रिड क्लाउड सेवा देने वाली डिजिटल ऑन अस का 12 करोड़ डॉलर (करीब 898 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण किया है।

टेक महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने क्लाउड-नेटिव डेवलपमेंट, हाइब्रिड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और एसआरई (साइट रिलायबिलिटी इंजीनियरिंग) ऑटोमेशन (स्वाचालन) के क्षेत्र में स्थिति सुदृढ़ करने के लिये डिजिटल ऑन अस में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि टेक महिंद्रा ने यह अधिग्रहण 12 करोड़ डॉलर में किया है।

डिजिटल ऑन अस अमेरिकी कंपनी है और इसका मुख्यालय सैन जोस में है। 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की आय 3.06 करोड़ डॉलर थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News