रेमडेसिविर की कथित कालाबाजारी के सिलसिले में एक दवा दुकानदार एवं उसके कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 10:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर की कथित कालाबाजारी के सिलसिले में एक दवा दुकानदार एवं उसके कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के विवेक विहार निवासी बसंत गोयल (41) और उसके कर्मचारी उत्तरी छज्जूपुर के निवासी रामऔतार शर्मा (27) के रूप में हुई है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली में रेमडेसिविर की कालाजाबारी के सिलेसिले में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, ‘‘ इस मामले में दुर्गापुरी एक्सटेंशन लोनी रोड पर स्थित ‘‘गोयल मेडिकोज’’ के मालिक बसंत गोयल को उसके कर्मचारी रामऔतार शर्मा के साथ गिरफ्तार किया गया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News